छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने उज्जैन पहुंचकर स्व. पूनमचंद यादव को दी श्रद्धांजलि

 






भोपाल, 15 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को उज्जैन पहुँचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता स्व. पूनमचंद यादव के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने गेस्ट हाउस उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने स्व. यादव को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

वहीं, बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी रविवार को उज्जैन पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता स्व. पूनमचंद यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट कर शोक संवेदनाएं भी व्यक्त की। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर