मप्रः मुख्यमंत्री ने दिए शासकीय सेवकों को 28 अक्टूबर तक वेतन भुगतान के निर्देश
Oct 19, 2024, 22:38 IST
भोपाल, 19 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सभी शासकीय सेवकों के एक नवम्बर को देय अक्टूबर माह का वेतन का आहरण 28 अक्टूबर की स्थिति में करने के लिए सभी विभागों को आदेशित किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार देर शाम सोशल मीडिया पर जारी संदेश में सभी कर्मचारियों को दीपावली पर्व की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय सेवकों को त्यौहार पूर्व वेतन का भुगतान होने से निश्चित ही दीपोत्सव अधिक आनंददायक होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर