मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एथलीट हिमांशु जाखड़ को दी बधाई

 


भोपाल, 19 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सऊदी अरब में अंडर-18 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करने पर हरियाणा निवासी देश के प्रतिभावान एथलीट हिमांशु जाखड़ को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि एथलीट हिमांशु जाखड़ ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एथलीट जाखड़ की यह जीत कड़ी मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है, उन्होंने अद्भुत खेल प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हिमांशु जाखड़ को स्वर्णिम सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर