मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हरिद्वार में शांतिकुंज पहुंचे

 


भोपाल, 6 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को हरिद्वार स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुँचे। शांतिकुंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का हार्दिक स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शांतिकुंज में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैल दीदी से भेंट कर विभिन्न रचनात्मक और सृजनात्मक विषयों पर चर्चा कर आशीर्वाद लिया।

डॉ. पण्ड्या एवं शैल दीदी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का मंगल तिलक कर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को उन्होंने युगसाहित्य एवं गायत्री महामंत्र लिखित उप-वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही आश्वस्त किया कि नारी सशक्तिकरण, युवा जागरण सहित समाज के नवसृजन में चलाये जाने वाले कार्यक्रमों में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रदेश का सतत् सहयोगी रहेगा।

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार शांतिकुंज पहुँचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सन् 1926 से सतत् प्रज्ज्वलित सिद्ध अखण्ड दीपक का दर्शन कर समाज और प्रदेश की खुशहाली के लिये कामना की। साथ ही युगऋषिद्वय की पावन स्मारक सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा में अपनी भावांजलि भी अर्पित की। इस अवसर पर हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित थे।

हरिद्वार में महंत रविन्द्र पुरी के आश्रम पहुँचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को हरिद्वार में महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत पूज्य स्वामी रविन्द्र पुरी महाराज के आश्रम पहुँचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महंत जी से भेंटकर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को महंत पुरी जी महाराज ने प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर आश्रम में योग गुरू बाबा रामदेव और अन्य साधु-संत भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश