मप्रः केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ चलाया स्वच्छता अभियान

 






छतरपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर अयोध्या में स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इसके पूर्व छतरपुर जिले में भी पूरे उत्साह से जिले के मंदिरों एवं मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही विभिन्न धार्मिक गतिविधियां की जा रही हैं। शुक्रवार सुबह केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा शहर में स्थित मोटे के महावीर मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

स्वच्छता अभियान में कलेक्टर संदीप जीआर, एसडीएम बलबीर रमन, तहसीलदार रंजना यादव, सीएमओ माधुरी शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर बताया गया कि आगामी 22 जनवरी को मंदिरों में पवित्र नदियों एवं जलाशयों में दीपदान करते हुये प्रकाश व्यवस्था, ग्राम पंचायत एवं वार्डों में रोशनी एवं हर घर दीप प्रज्जवलन किया जाएगा, साथ ही अलग-अलग स्थानों पर प्रभातफेरी एवं कलश यात्रा का आयोजन एक अभियान के रूप किया जा रहा है। जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा जिलेवासियों से सम्पूर्ण गतिविधियों में शामिल होने तथा अपने घरों में रोशनी और 22 जनवरी को दीप प्रज्जवलन करने की अपील की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश