राजगढ़ः बस की टक्कर से बालिका की मौत
राजगढ़, 2 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग -52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में मां जालपादेवी मंदिर के समीप रविवार दोपहर खिलचीपुर से राजगढ़ तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने रोड़ किनारे खड़ी छह वर्षीय बालिका को टक्कर मार दी। हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और बस चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित मां जालपादेवी मंदिर के समीप खिलचीपुर से राजगढ़ तरफ जा रही तेज रफ्तार बस क्रमांक एमपी 70 पी 0134 ने रोड़ किनारे खड़ी रिया (6) पुत्री राजेश तंवर निवासी बावड़ीखेड़ा थाना कालीपीठ को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल बालिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि बावड़ीखेड़ा गांव के लोग ट्रेक्टर-ट्राॅली से मानता कार्यक्रम में शामिल होेने मां जालपा देवी मंदिर पहुंचे थे इसी दौरान ट्रेक्टर-ट्राॅली रोड़ किनारे खड़ी कर पानी पी रहे थे तभी बालिका हादसे का शिकार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से बस को कब्जे में लेेकर थाना पहुंचाया, जहां मृतिका के परिजनों ने हंगामा करते हुए बस के कांच तोड़ दिए। पुलिस ने बावड़ीखेड़ा निवासी पर्वतसिंह तंवर की रिपोर्ट पर बस चालक विष्णू मेवाड़े के खिलाफ धारा 304ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश