विदिशाः कलेक्टर ने दिए सड़क दुर्घटना में घायल बच्चों के समुचित उपचार के निर्देश, एसडीएम ने लिया जायजा

 


विदिशा, 14 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की नटेरन तहसील अंतर्गत ग्राम जोहद में रविवार को हुई बस दुर्घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने घायल बच्चों के समुचित एवं त्वरित उपचार सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि सभी बच्चों को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएं। कलेक्टर के निर्देश पर विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा ने मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर उपचाररत बच्चों की स्थिति का जायजा लिया तथा अस्पताल प्रबंधन को समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और परिजनों से भी संवाद किया।

तत्पश्चात एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बस दुर्घटना से संबंधित अद्यतन जानकारी मीडिया कर्मियों से साझा की तथा बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं, घायलों का उपचार सुचारू रूप से जारी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रशासन द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है तथा आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

नटेरन एसडीएम अजय प्रताप सिंह पटेल ने बताया कि नटेरन तहसील के ग्राम जोहद में रविवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे एक स्कूली बस क्रमांक एमपी- 67 पी 0113 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 45 स्कूली बच्चे व चार स्टाप सहित कुल 49 सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना अचानक वाहन असंतुलित होने के कारण हुई। दुर्घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों एवं स्थानीय प्रशासन की सहायता से सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया। घटना में किसी भी प्रकार से जन हानि नहीं हुई है। प्रशासन की पहल पर घायल बच्चों को अविलंब इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है।

एसडीएम पटेल ने बताया कि बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एहतियातन सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार एवं चिकित्सकीय जांच हेतु गंजबासौदा और 10 बच्चों को उपचार हेतु विदिशा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मेडिकल कालेज में घायल जिन दस बच्चों का इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है के नाम इस प्रकार से है। अभिषेक यादव, अमित यादव, रविन्द्र साहू, योगेश पाल, विकास अहिरवार, भूपेन्द्र कुशवाह, अभिषेक अहिरवार, प्रदीप कुशवाह, सचिन प्रजापति, रेहान खां शामिल है।

प्रशासन द्वारा घटना की जानकारी बच्चों के अभिभावकों को दे दी गई है तथा मौके की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। बासौदा अस्पताल में मौके पर बासौदा के प्रभारी एसडीएम मनीष जैन, जिला शिक्षा अधिकारी एवं नटेरन व बासौदा तहसीलदार और स्टॉप मौजूद रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर