राजगढ़ःपानी के टेंक में गिरने से मासूम बच्ची की मौत

 
राजगढ़ःपानी के टेंक में गिरने से मासूम बच्ची की मौत


राजगढ़ःपानी के टेंक में गिरने से मासूम बच्ची की मौत


राजगढ़,14 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम करेड़ी में शुक्रवार सुबह बच्चों के साथ खेलने के दौरान 4 वर्षीय मासूम की घर के सामने बने पानी के टेंक में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम करेड़ी निवासी 4 वर्षीय नायरा पुत्री नौशाद खान घर के सामने बच्चों के साथ खेल रही थी तभी वह पानी के टेंक में गिर गई, गंभीर हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम पर एतराज उठाया और शव को घर ले गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक