राजगढ़ः बोरवेल में गिरी मासूम माही जिंदगी की जंग हारी
राजगढ़, 6 दिसम्बर(हि.स.)। बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपल्यारसोड़ा में बोरवेल में गिरी मासूम माही ने बुधवार अल्सुबह हमीदिया अस्पताल भोपाल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, तकरीबन 9 घंटे की मशक्क्त के बाद रेस्क्यू टीम द्वारा मासूम माही को 25-30 फीट गहरे बोरवेल के गड्डे से सकुशल निकाला गया लेकिन वह अस्पताल में उपचार के दौरान जिंदगी की जंग हार गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम ग्राम पटाड़ियाधाकड़ निवासी माही (5) साल पुत्री रवि भिलाला अपने मामा के गांव पिपलियारसोड़ा में खेत पर बच्चों के साथ खेल रही थी तभी 25-30 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिर गई। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड बचावदल ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पांच पाॅकलेन, पांच जेसीबी और छह ट्रेक्टरों की मदद से बचाव कार्य प्रारंभ किया और 9 घंटे की मशक्कत के बाद मासूम माही को सकुशल निकाल लिया गया, जिसे मेडीकल टीम की निगरानी में हमीदिया अस्पताल भोपाल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान मासूम जिंदगी की जंग हार गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक