राजगढ़ः सांप के काटने से बालक की मौत
Sep 3, 2024, 13:31 IST
राजगढ़,3 सितम्बर (हि.स.)। सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम गिंदौरहाट में रहने वाले 16 वर्षीय बालक को कच्चे मकान में सांप ने काट लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम गिंदौरहाट निवासी 16 वर्षीय इमरत पुत्र रामचरण वर्मा को सांप ने काट लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। बताया गया है कच्चे मकान में रहते हुए बालक को सांप ने काटा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक