रतलाम : लोकसभा चुनाव: मुख्यमंत्री शनिवार को रतलाम में रोड शो करेंगे

 


रतलाम 10 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 11 मई को मुख्यमंत्री मोहनयादव रतलाम में रोड शो कर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री यादव वायुयान से रतलाम पंहुचेंगे। दिन में 11 बजे प्रत्याशी अनिता नागरसिंह चौहान के साथ धानमंडी से रोड शो प्रारम्भ करेंगे। इस संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा। रतलाम जिला तीन संसदीय रतलाम झाबुआ, अलिराजपुर, मन्दसौर जावरा, तथा आलोट उज्जैन क्षेत्रों से जुड़ा है।

गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन के चौथे व मध्य प्रदेश के अंतिम चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगौन (अजजा) एवं खंडवा में 13 मई को मतदान होना है।

हिन्दस्थान समाचार/शरद जोशी/मुकेश