मप्र: मुख्यमंत्री शिवराज ने दिग्वियज सिंह के कन्या पूजन को नौटंकी बताए जाने वाले बयान पर किया पलटवार
भोपाल, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता एक दूसरे पर राजनीतिक तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कन्या पूजन को पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा नौटंकी बताए जाने के बाद इस पर बयानबाजी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज ने पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह को निचले स्तर की सोच वाला बताया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि बेटियों की पूजा, सनातन संस्कार है। कल पूरा देश बेटियों की पूजा कर रहा था, पाँव पखारे जा रहे थे, कन्या भोज कराये जा रहे थे और मैंने भी की; मैं प्रतिदिन बेटियों की पूजा करता हूँ। मैं बहन, बेटियों के पाँव पखारकर उस जल को माथे से लगाता हूँ, जिसमें पवित्र भाव हो, भारतीय संस्कार हो; बहन और बेटियों को टंच माल व आइटम कहने वाले ये नहीं कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने हमला करते हुए कहा कि दिग्विजय जी, आप सनातन और शिवराज का विरोध करते-करते इतने निचले स्तर पर उतर आये कि बेटियों की पूजा को नाटक-नौटंकी कह रहे हैं। मैं सोनिया गाँधी जी और मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछता हूँ कि क्या कांग्रेस कन्या पूजन के खिलाफ है? अपना स्टैंड साफ़ करे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोमवार को दुर्गा नवमीं के अवसर पर अपने निवास पर 300 से अधिक कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोज करवाया था। जिस पर दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ‘इससे ज्यादा झूठा नाटक नौटंकी वाला मुख्यमंत्री मैंने नहीं देखा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे खतरा महसूस करने लगे हैं कि हमसे बड़ा नौटंकीबाज कैसे हो गया’।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश