पंचतत्‍व में विलीन हुए मुख्‍यमंत्री के पिता पूनमचंद यादव, शिप्रा तट पर हुआ अंतिम संस्कार

 


भोपाल, 4 सितम्‍बर (हि.स.) । प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। मुख्यमंत्री के बड़े भाई नंदू यादव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। मोहन यादव ने अपने पिता को नम आखों से विदाई दी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता समेत परिवार के लोग मौजूद रहे। स्व पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा में दर्शन के लिए हुजूम उमड़ पडा।

बता दें कि मंगलवार देर शाम काे प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन हो गया था। वे करीब 100 साल के थे। एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। बुधवार को उज्जैन में उनके निज निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकली गई, जो मुख्य मार्गों से होते हुए शिप्रा तट पर पहुंची। यहां भूखी माता मंदिर के पास मुख्‍यमंत्री और परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार के दौरान, मुख्यमंत्री के बड़े भाई नंदू यादव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।

अंतिम संस्कार में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता पहुंचे। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, मंत्री राधा सिंह, मंत्री करण वर्मा, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, मंत्री, नारायण सिंह कुशवाह, मंत्री लखन पटेल मंत्री, मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव वीरा राणा, डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना, प्रमुख सचिव राजेश राजौरा ने उज्जैन पहुंचकर स्व पूनमचंद यादव को श्रद्धांजलि दी।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत