नरसिंहपुर: मुख्यमंत्री चौहान ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर प्रत्याशी की मां को दी श्रद्धांजलि, जीत को लेकर दिया बड़ा बयान
नरसिंहपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को नरसिंहपुर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री चौहान तेंदूखेड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह पटेल की माताजी की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को नरसिंहपुर में पहले वृक्षारोपण किया। इसके बाद वे विश्वनाथ सिंह पटेल की माता जी गुलाब बाई पटेल के की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे। यहां उन्होंने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने तेंदूखेड़ा विधानसभा के ग्राम रीछा में हुई श्रद्धांजलि सभा में विचार रखे। इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बार भाजपा की सबसे बड़ी जीत होगी। उन्होंने कहा कि जनता विश्वास कर रही है। भारतीय जनता पार्टी यहां भी जीतेगी, राजस्थान के साथ छत्तीसगढ़ में भी इस बार भाजपा की सरकार बनेगी। मध्य प्रदेश में तो अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश