मप्रः मुख्यमंत्री 13 जून को सागर प्रवास पर,अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
सागर, 11 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का गुरुवार, 13 जून को सागर आगमन प्रस्तावित है। वे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सागर जिले में किए जा रहे जल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्यों जायजा लेंगे। वे अभियान के अंतर्गत सागर जिले में किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। जिसके लिए वे सर्वप्रथम लक्ष्मीपुरा स्थित बावड़ी का निरीक्षण करेंगे, तत्पश्चात गुलाब बाबा मंदिर के पास स्थित दुबे तालाब में श्रमदान भी करेंगे। इसके बाद वे नवनिर्मित वृद्धाश्रम का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते मंगलवार को कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील जैन, अपर कमिश्नर पवन जैन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, प्रभारी कलेक्टर राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं तैयारियों के संबंध में संबंधितों को निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश