मंदसौरः मुख्यमंत्री ने जिले की शिक्षिका कीर्ति सक्सेना का किया सम्मान

 


मन्दसौर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रशासन अकादमी भोपाल के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिले की क्रमांक 2 विद्यालय मंदसौर की शिक्षिका कीर्ति सक्सेना को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरूस्कार प्रदान किया। कीर्ति सक्सेना द्वारा उत्कृष्ट शैक्षिक सेवाओं तथा विज्ञान और जीव विज्ञान के शिक्षण को जीवंत और आकर्षक बनाने के लिए वेस्टेज मटेरियल से स्व निर्मित मॉडल का उपयोग किया। जिसमें न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ बल्कि विद्यार्थियों में रचनात्मक और नवाचार की भावना भी जागृत हुई।

उन्होंने जिले की सर्वश्रेष्ठ लेब की स्थापना की जो उनके दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने प्रकृति से जुड़कर अध्यापन कार्य को और अधिक प्रभावी बनाया और अपने विद्यार्थियों को राज्य स्तर की शैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने यूट्यूब चैनल की शुरूआत की जिसमें वह अपनी शिक्षण विधियां और मॉडल को साझा करती हैं जिससे अन्य शिक्षक और विशेष रूप से श्रमिक वर्ग के विद्यार्थी भी लाभान्वित हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया