मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को नागपंचमी दी शुभकामनाएं

 


भोपाल, 9 अगस्‍त (हि.स.)। देशभर में आज (शुक्रवार को) नागपंचमी का त्‍यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।

मप्र में भी सुबह से ही लोग शिव मंदिर में जाकर नाग देवता पर दुध अर्पण कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। साथ ही सभी की मंगल कामना की है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि ॐ भुजंगेशाह विद्महे, सर्पराजाय धीमहि, तन्नो नागः प्रचोदयात्॥ आप सभी को नागदेव के उपासना पर्व नागपंचमी की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं! भगवान नागचंद्रेश्वर की कृपा हर घर-आँगन में बरसती रहे; सुख, समृद्धि एवं आनंद की वर्षा हो, सबकी मनोकामनाएं पूरी हों, यही मंगल कामना करता हूँ।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर