उज्जैनः मुख्यमंत्री डॉ यादव 2 जनवरी को खाचरोद में करेंगे 32 करोड़ के विद्यालय का लोकार्पण

 


उज्जैन, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरोद नगर में विकास की नींव का पत्थर रखा जाएगा। नगर में 32 करोड़ की लागत से बने सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार, 2 जनवरी को करेंगे।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खाचरोद शहर को कई सौगात देंगे। विकासखंड के नवीन तहसील एवं जनपद भवन का भूमि पूजन भी करेंगे, हालांकि अभी मुख्यमंत्री के आगमन का टाइम टेबल नहीं आया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी शुरू कर दी है।

विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान, एसडीएम नेहा साहू सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल संदीपनि विद्यालय का निरीक्षण भी किया। एसडीएम का कहना था कि विद्यालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों होगा।

गौरतलब है कि नवीन शांति सांदीपनि विद्यालय में लगभग 3000 से अधिक विद्यार्थी एक साथ अध्ययन कर सकेंगे। इस विद्यालय में आधुनिक सुख सुविधा से सुसज्जित कक्षाएं, रूम, संगीत कक्ष सहित लगभग 80 कमरा तैयार किया है जिसमें 48 कक्ष में कक्षाएं लगेगी विद्यालय में लगभग 500 से अधिक विद्यार्थी क्षमता वाला हाल पर निर्माण भी किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Ravindra singh Raghuvanshi