मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर काे पुण्यतिथि पर किया याद
Mar 17, 2025, 08:25 IST


भाेपाल, 17 मार्च (हि.स.)। भारत के पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की आज साेमवार को पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री, श्रद्धेय मनोहर पर्रिकर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। आपका सरल व शुचितापूर्ण जीवन, उच्च विचार और राष्ट्रहित के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे