मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनजातीय गौरव भीमा नायक को बलिदान दिवस पर किया नमन

 


भाेपाल, 29 दिसंबर (हि.स.)। ब्रिटिश शासन के विरुद्ध लोहा लेने वाले महान योद्धा, निमाड़ के रॉबिनहुड, भीमाका आज साेमवार काे पुण्यतिथि है। हर साल 29 दिसंबर को बलिदान दिवस के रूप में भीमा नायक की पुण्यतिथि मनाई जाती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. माेहन यादव ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा- जनजातीय गौरव, मां भारती के सपूत, स्वतंत्रता सेनानी, श्रद्धेय भीमा नायक जी के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में प्रणाम करता हूं। मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रीय चेतना जागृत करने हेतु 1857 के संग्राम से लेकर पोर्ट ब्लेयर में बलिदान देने तक योगदान के लिए देश आपका ऋणी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे