मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन काे जयंती  पर किया नमन 

 


भाेपाल, 26 नवंबर (हि.स.)। भारत में श्वेत क्रांति के जनक कहे जाने वाले डॉ. वर्गीज कुरियन की आज मंगलवार काे जयंती है। 'मिल्क मैन ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर डॉ. कुरियन का जन्म केरल के कोझिकोड में हुआ था। उन्होंने देश के सबसे पॉपुलर डेयरी ब्रांड अमूल की शुरुआत सन 1946 में गुजरात के आणंद में की थी। उनकी जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने उन्हें याद कर विनम्र नमन किया है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा देश में श्वेत क्रांति के जनक, पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. वर्गीज कुरियन जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ। आपने सहकारिता के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को समृद्धि का मार्ग बनाया, जिससे किसान आत्मनिर्भर बनकर खुशहाल हों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त, आपके प्रयास वंदनीय हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे