मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

 


भाेपाल, 6 दिसंबर (हि.स.)। संविधान निर्माता और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस आज शनिवार काे मनाया जा रहा है। महापरिनिर्वाण दिवस हर साल 6 दिसंबर को डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर होता है। इस वर्ष बाबासाहेब की 70वीं पुण्यतिथि है। 1956 में इसी दिन उनकी मृत्यु हुई थी। पूरा देश डाॅ. अंबेडकर काे परिनिर्वाण दिवस पर याद कर रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने भी बाबा साहेब काे पुण्यतिथि पर याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन कमजोर व वंचित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। संविधान, लोकतंत्र और विकास के संकल्प को सुदृढ़ करने के लिए जो प्रयास किए, वे सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे