मप्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की मध्यप्रदेश भवन में नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों से सौजन्य भेंट
भोपाल, 7 जून (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को दिल्ली प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश भवन में 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवनिर्वाचित सदस्यों को लोकसभा चुनाव-2024 में विजयी होने पर शुभकामनाएं दीं। लोकसभा सांसदों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम् भेंट किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी उपस्थित थे।
उप राष्ट्रपति धनखड़ से की भेंट
दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से नवनिर्मित उप राष्ट्रपति एनक्लेव में सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उप राष्ट्रपति धनखड़ को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम् भेंट किया।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा