उज्जैनः मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सपत्नीक देवगुरु बृहस्पति मंदिर में दर्शन किये
Jan 15, 2026, 14:29 IST
उज्जैन, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार सुबह उज्जैन स्थित बृहस्पतिवार को गोला मंडी स्थित देवगुरु श्री बृहस्पति मंदिर पहुंचकर सपत्नीक भगवान बृहस्पति के दर्शन कर पूजा अर्चना की, अभिषेक किया, इसके पश्चात आरती की।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भगवान बृहस्पति से प्रदेश के कल्याण की कामना की। पूजा अर्चना मंदिर के पंडित आलोक गुरु द्वारा संपन्न कराई गई। इस दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा,संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल