सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का मंत्री काश्यप ने किया अभिवादन

 


भोपाल, 13 दिसम्बर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित निवास पहुंचे। उन्होंने सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी।

मंत्री काश्यप ने सपत्नीक तिलक कर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर डॉ. यादव का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की दो वर्ष की प्रगति तथा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत