मप्र: मुख्यमंत्री चौहान ने टंट्या मामा भील को बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की
Dec 4, 2023, 13:35 IST
भोपाल, 4 दिसंबर (हि.स.)। महान भील आदिवासी जननायक टट्या मामा भी का सोमवार को बलिदान दिवस है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जनजातीय गौरव के प्रतीक, श्रद्धेय टंट्या मामा भील के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। आपका आदर्श जीवन सर्वदा हम सबको मातृभूमि की सेवा और अन्याय के विरुद्ध अंतिम साँस तक लड़ने का साहस प्रदान करता रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश