छतरपुर:नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में ग्रेटर नोएडा ने नवी मुंबई को 04 विकेट हराया

 


छतरपुर, 12 जनवरी (हि.स.)।नौगांव के राजा यादवेन्द्र सिंह जू देव स्टेडियम में खेले जा रहे 68 वें अंतर्राज्यीय मेला वीक क्रिकेट टूर्नामेंट में नोएडा और ग्रेटर नोएडा की टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं। इन दोनों के बीच ही शनिवार को फाइनल मुकाबला होगा।

टूर्नामेंट में शुक्रवार को पूल बी से दूसरा सेमीफाइनल मैच ग्रेटर नोएडा और नवी मुंबई के मध्य खेला गया था, जिसमें किंग्स स्पोर्ट्स नवी मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स स्पोर्ट्स नवी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट खोकर 125 रन बनाए थे और ग्रेटर नोएडा को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य दिया था। 68वें अंतर्राज्यीय मेला वीक क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को फाइनल मुकाबला पूल ए से पहुंची नोएडा और पूल बी से पहुंची ग्रेटर नोएडा के मध्य सुबह 11 बजे से खेला जाएगा।

शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल में किंग्स स्पोर्ट्स नवी मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए लाखन सिंह ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 03 चौके और 01 छक्के की मदद से शानदार नाबाद 57 रन बनाए गए थे। प्रशांत के द्वारा 21 और मोहित अहलावत ने 18 रन बनाए थे। वहीं ग्रेटर नोएडा की ओर से गेंदबाजी करते हुए इज़हार और रॉकी नागर ने 02-02 विकेट लिए जबकि मोहित कन्नौजिया और मोहित शुक्ला ने 01-01 विकेट अपनी टीम के लिए अर्जित करने में सफलता प्राप्त की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रेटर नोएडा ने अपने 04 विकेट के रहते 19.2 ओवर में मैच को आसानी से जीत लिया। ग्रेटर नोएडा से बल्लेबाजी करते हुए प्रतीक ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 02 चौकों की मदद से सर्वाधिक 31 रन बनाए। मोहित कन्नौजिया ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 02 छक्कों और 02 चौकों की मदद से 27 रन, सिद्धार्थ ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 04 चौकों और 01 छक्के की मदद से 27 रन और मोहित तनवार ने 16 गेंदो का सामना करते हुए 01 चौके और 01 छक्के की मदद से 20 रन बनाए।

मीडिया प्रभारी अभिषेक टीनू पटेरिया ने बताया कि किंग्स स्पोर्ट्स नवी मुंबई से गेंदबाजी करते हुए विपिन सिंह ने सर्वाधिक 03 विकेट, सुभाष यादव ने 02 और प्रशाद ने 01 विकेट अपनी टीम के लिए अर्जित किया। इस मैच में निर्णायक भूमिका में मेन अंपायर नितिन तिवारी और लेग अंपायर की भूमिका में प्रशांत नामदेव रहे। इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे मोहित कन्नौजिया जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के 27 बनाने के साथ साथ 01 विकेट भी अपनी टीम के लिए हासिल किया। उन्हें संतोष ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अमिताभ दीक्षित और पार्षद प्रतिनिधि अमित तिवारी की ओर से नगद 2100 रू की राशि पुरूस्कार के रूप में प्रदान की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर