सीहोर : इंदौर-भोपाल हाईवे पर चार्टर्ड बस और ट्राले की टक्कर, बस ड्रायवर और चार यात्रियों को गंभीर चोट

 


सीहोर, 28 मई (हि.स.)। सहोर जिले में इंदौर-भोपाल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक चार्टेड बस और ट्राले की टक्कर हो गई। हादसे में बस ड्रायवर और चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद ट्राला चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार घटना डोडी में अरनिया गाजी मोड़ पर मंगलवार सुबह करीब 9:20 बजे हुई। यात्री बस इंदौर से भोपाल की ओर जा रही थी। बस के आगे एक बड़ा ट्राला चल रहा था। ट्राला और बस तेज रफ्तार से जा रहे थे। बस के ड्राइवर ने ट्राले को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर ट्राले से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस के आगे लगा कांच पूरी तरह से टूट गया।

इस दुर्घटना में ड्राइवर और उसमें बैठे चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने पहुंचकर बस ड्राइवर और यात्रियों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी लगते ही जावर थाना पुलिस मौके पर पुलिस पहुंची। बस की भिड़ंत में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस से आष्टा अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा