इंदौरः मतदान जागरूकता अभियान तहत मदर्स डे पर चलो मम्मा वॉकेथान
- नेहरू स्टेडियम से डेली कॉलेज तक निकली वाकेथान
इन्दौर, 5 मई (हि.स.)। इंदौर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये नित नए नवाचार किये जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह तथा नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशन में अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक मतदान हेतु नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। इसी क्रम में रविवार को मदर्स डे के अवसर पर आज सुबह 7 बजे नेहरू स्टेडियम से चलो मम्मा वॉकेथान का आयोजन किया गया।
यह वॉकेथान नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर डेली कॉलेज होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। मतदान जागरूकता अभियान के तहत चलो मम्मा वॉकेथान को स्वीप प्लान नोडल अधिकारी दिव्यांक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी, जिनके द्वारा मतदान के लिए शपथ भी ली गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश