मप्र राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने इंदौर में की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

 


- अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

इंदौर, 26 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रो.वीरेन्द्र कुमार मल्हौत्रा ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में इंदौर जिले में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला पंचायत अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने वन नेशन वन राशन कार्ड, मध्यान्ह भोजन, पूरक पोषण आहार, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति एवं प्रधानमंत्री मातृवंदना आदि योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सपना लोवंशी, रोशन राय, जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल मारू द्वारा अध्यक्ष प्रो.वीरेन्द्र कुमार मल्हौत्रा का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। अध्यक्ष प्रो.मल्हौत्रा द्वारा खाद्य विभाग अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के आवंटन, उठाव एवं वितरण, वन नेशन वन राशन कार्ड, जिला खाद्य सतर्कता समिति आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा कर वार्षिक कार्य योजना बनाने व डाटा बेस तैयार करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति, मध्यान्ह भोजन की बिन्दुवार समीक्षा की और प्रत्येक एमडीएम स्कूलों पर पानी की जांच करवाने हेतु निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी को पूरक पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना आदि में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में उपायुक्त सहकारिता मदन गजभिये, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम रत्नेश पोरवाल, जिला प्रबंधक- वेयर हाउस श्री प्रताप भूरिया, सचिव राज्य खाद्य आयोग के.सी.पेन्ड्रो, आई.पी.एस. सेंगर सहायक आपूर्ति अधिकारी व समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, समस्त सीडीपीओ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईपीसी बैंक आदि उपस्थित थे। समीक्षा बैठक का संचालन जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल.मारू द्वारा किया गया। अंत में अपर कलेक्टर सपना एम.लोवंशी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश