इंदौरः जिला पंचायत सीईओ जैन ने किया स्कूल, आंगनवाडी एवं होस्टल का निरीक्षण
- व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार लाने के दिए निर्देश
इन्दौर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। इंदौर जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने बुधवार को जनपद महू के ग्राम सिमरोल एवं दतोदा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल, आंगनवाड़ी और होस्टल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार लाने के निर्देश दिये।
जिला पंचायत सीईओ जैन ने अहिल्या पठार शिव मंदिर परिसर में स्थित होल्कर कालीन प्राचीन बावड़ी का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत सिमरोल द्वारा उक्त बावडी को जीर्णोद्धार कर उपयोगी बनाया गया है। बावडी सुधार कार्य उपरांत बावडी का उपयोग ग्राम को पेयजल प्रदाय हेतु किया जा रहा है। जैन ने ग्राम सिमरोल के जगजीवन नगर में स्थित आंगनवाडी का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के समय आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका कार्य स्थल से अनुपस्थित पाई गई। जिस पर सीईओ ने महिला बाल विकास अधिकारी को अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिये।
निरीक्षण में पाया गया कि उक्त आंगनवाडी के सामने विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर होने से आंगनवाडी संचालन में असुविधा हो रही है। उन्होंने विद्युत मण्डल अधिकारियों को उक्त समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किया। उनके द्वारा जगजीवन नगर स्थित प्राथमिक शाला का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण में शाला प्रभारी पूजा अहिरवार अनुपस्थित मिली। स्कूल में शिवशक्ति स्वयं सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन संचालन का कार्य असंतोषजनक पाया जाने पर उन्होंने उक्त समूह को हटाने के लिये मध्यान्ह भोजन प्रभारी को निर्देशित किया।
जैन द्वारा सिमरोल ग्राम में संचालित नेताजी सुभाषचन्द्र बोस होस्टल का निरीक्षण किया गया। होस्टल परिसर में किचन गार्डन में सेम, मैथी, पालक, बेंगन आदि हरी सब्जियो का उत्पादन हो रहा है। डायनिंग हाल भी स्वच्छ पाया गया। उन्होंने होस्टल की सहायक अधीक्षक रेखा बनारसी को अच्छे कार्य के लिये प्रशंसा पत्र दिये जाने के निर्देश डीपीसी सर्वशिक्षा अभियान को दिये। होस्टल की रहवासी छात्राओं से चर्चा मे छात्रा बबली अलावा एवं सलोनी सोलंकी ने बताया कि होस्टल में समय पर खाना मिलता है। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कचरा कलेक्शन एवं सेग्रीगेशन हेतु ग्राम दतोदा मे मटेरियल रिकवरी फेसीलिटी एमआरएफ सेन्टर निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी सिद्धार्थ जैन द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर