नर्मदापुरमः केन्द्रीय संयुक्त सचिव पाल ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा

 


- ग्राम पंचायत चौराहेट में आयोजित कार्यक्रम का किया निरीक्षण

नर्मदापुरम, 16 जनवरी (हि.स.)। इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव सुशील पाल ने मंगलवार को नर्मदापुरम प्रवास के दौरान यहां कलेक्ट्रेट में जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने संयुक्त सचिव पाल को संकल्प यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि जिले में संकल्प यात्रा का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। जिसके माध्यम केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को आवेदन प्राप्त कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं। साथ ही जिला स्तर से भी कार्यक्रमों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।

पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि जिले में 427 ग्राम पंचायतों में से अभी तक 373 ग्राम पंचायतों को संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम किए गए हैं। जिले की सभी नगरीय निकायों को भी संकल्प यात्रा द्वारा कवर किया जा चुका हैं। संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में अभी ग्रामीण क्षेत्रों में 248672 और शहरी क्षेत्रों में 13689 लोग शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 6229 और जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 3238 हितग्राहियों के रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। हेल्थ कैंप में 35552 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई हैं। जिसमें टीबी के 15652 और सिकल सेल एनीमिया की 5705 व्यक्तियों की जांच की गई हैं। पीएम उज्जवला योजना के तहत प्राप्त 1059 आवेदनों में से 953 हितग्राहियों की लाभान्वित किया गया हैं। इसी प्रकार अन्य योजनाओं में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। संकल्प यात्रा के दौरान जिले में आयुष्मान कार्ड और पीएम उज्जवला योजना में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।

बैठक में संयुक्त सचिव सुशील पाल ने जिले में संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बैठक के पश्चात जिले के जनपद माखननगर की ग्राम पंचायत चौराहेट में आयोजित संकल्प यात्रा के तहत हितलाभ वितरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कृषि उपसंचालक जेआर हेडाऊ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनीष गुणवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश