जबलपुर : नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में सीबीआई ने पेश की अंतरिम रिपोर्ट
जबलपुर, 4 जनवरी (हि.स.)। उच्च न्यायालय में फर्जी नर्सिंग कॉलेज को लेकर दायर की गई याचिका में गुरूवार को सुनवाई हुई जिसमें सीबीआई ने अपनी अंतरिम जांच रिपोर्ट पेश की लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसकी सुनवाई चीफ जस्टिस रवि मलिमथ और जस्टिस विशाल मिश्रा की बेंच में हुई। इस याचिका में लगभग 50 मामलों की एक साथ सुनवाई हुई। जिसमें सीबीआई ने 254 कॉलेज की रिपोर्ट बंद मां लिफाफे में पेश की सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध लगभग 50 नर्सिंग कॉलेजों की जांच होना शेष तथा अन्य 50 कॉलेजों की जांच पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगी है।
सुनवाई के दौरान शेष बचे 50 कॉलेज के लिए 1 महीने की मोहलत मांगी लेकिन बच्चों के भविष्य को देखते हुए कोर्ट ने सीबीआई को 15 दिन की और मोहलत दी है।
गौरतलब है कि अभी सीबीआई द्वारा जिन नर्सिंग कॉलेजों की जांच की जा रही है वह मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज है और नर्सिंग के डिग्री कोर्स संचालित करते हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश में चल रहे डिप्लोमा नर्सिंग कॉलेज भी इस जांच के दायरे में जिनकी सर्वोसर्वा मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल होती है । ऐसे कॉलेजों की संख्या भी लगभग 300 है, जिनकी जांच अभी बाकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक