राजगढ़ः तार फेंसिंग को लेकर दो भाईयों पर पत्थर से किया हमला, तीन पर केस दर्ज
राजगढ़,25 नवंबर(हि.स.)। लीमाचैहान थाना क्षेत्र के ग्राम कड़लावदा में घर के सामने लगी तार फेंसिंग को लेकर पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों ने दो भाईयों पर पत्थर से हमला कर दिया, साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम कड़लावदा निवासी विष्णुप्रसाद मालवीय ने बताया कि तार फेंसिंग को लेकर चल रहे विवाद पर बीती शाम पड़ोस में रहने वाले जगदीश, प्रभूलाल और मुन्नालाल ने गाली-गलौंज करते हुए पत्थरों से हमला कर दिया। जिससे विष्णुप्रसाद और उसके भाई सोनू के गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक