राजगढ़ः झगड़ा की मांग को लेकर सोयाबीन में आग लगाकर किया नुकसान

 

राजगढ़,6 अक्टूबर (हि.स.)। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडीखेड़ा निवासी युवक से चंदरपुरा गांव के तीन लोग झगड़ा प्रथा के तहत रुपयों की मांग कर रहे है। नही देने पर उन्होंने सोयबीन की फसल में आग लगा दी, जिससे 20 हजार का नुकसान हो गया। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम कुंडीखेड़ा निवासी गुलाबसिंह सौंधिया ने बताया कि चंदरपुरा गांव के अनारसिंह, भगवतसिंह और बनेसिंह झगड़ा प्रथा के तहत रुपयों की मांग कर रहे है। नही देने पर उन्होंने सोयबीन की फसल में आग लगा दी, जिससे 20 हजार का नुकसान हो गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 308(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक