राजगढ़ःईंट के पैसों को लेकर दो पक्ष में चले लाठी-डंडे, पति-पत्नी सहित पांच पर केस दर्ज
राजगढ़,20 मई(हि.स.)। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम खेजड़खो में मंगलवार सुबर्ह इंट के पैसों को लेकर दो पक्षों में मुहंवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक- दूसरे के साथ गालियां देते हुए लाठी- डंडों से मारपीट की, जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम खेजड़खो निवासी विनोद (22) पुत्र अमृतलाल भील ने बताया र्कि इंट के पैसों को लेकर हुए विवाद पर मुकेश पुत्र गोवर्धन भील और उसकी पत्नी रजनी ने गालियां देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की, जिसमें विनोद को चोटें लगी। वहीं मुकेश (45)पुत्र गोवर्धन भील ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर विनोद, उसके पिता अमृतलाल और बंटी ने गाली-गलौंज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने दोनों पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक