राजगढ़ःझगड़ा की मांग को लेकर बाप-बेटा ने पिकअप वाहन में लगाई आग, केस दर्ज
राजगढ़,17 अक्टूबर(हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम कचनारिया में रहने वाले व्यक्ति से बाप-बेटा के द्वारा झगड़ा प्रथा के तहत तीस लाख रुपए की मांग की गई, नही देने पर उन्होंने गांव में घर के बाहर खड़े पिकअप वाहन आग लगा दी। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित बाप-बेटा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम कचनारिया निवासी चंदरसिंह पुत्र भैरुसिंह गुर्जर ने बताया कि भगवानसिंह और तूफानसिंह गुर्जर झगड़ा-नातरा प्रथा के तहत तीस लाख रुपए की मांग कर रहे है, नही देने पर उन्होंने गांव में घर के बाहर खड़े पिकअप वाहन में आग लगा दी। पुलिस ने आरोपित बाप-बेटा के खिलाफ धारा 308(5), 326(एफ)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक