राजगढ़ः तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने गाय के झुंड को मारी टक्कर, केस दर्ज

 




राजगढ़, 29 जुलाई (हि.स.)। ब्यावरा- सिरांेज राजमार्ग पर सुठालिया थाना क्षेत्र में ग्राम मोठबड़ली जोड़ के समीप तेज रफ्तार सेंट्रो कार के चालक ने गाय के झुंड को टक्कर मार दी। हादसे में पांच से छह गायों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं छह गायों को गंभीर चोटें लगी। दुर्घटना के बाद आका्रेशित ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया, मशक्कत के बाद स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस बल ने मामले को शांत किया।

पुलिस ने सोमवार को कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार रविवार देर शाम ग्राम मोठबड़ली जोड़ के समीप तेज रफ्तार सेंट्रो कार क्रमांक एमपी 04 सीसी 7073 ने गाय के झुंड को टक्कर मारते हुए अलग-अलग स्थान पर बैठे गौवंश को रौंद दिया। हादसे में पांच से छह गायों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं छह गायों को गंभीर चोटें लगी। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गौशाला खुलवाने की मांग करते हुए हाइवे जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस बल ने आश्वाशन देकर मामले को शांत किया। पुलिस ने कार चालक गोकुलप्रसाद लोधा निवासी बेराड़ के खिलाफ धारा 325 बीएनएस,184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा