राजगढ़ःमामूली बात पर शासकीय शिक्षिका के साथ मारपीट,केस दर्ज
राजगढ़, 8 मई (हि.स.)।मलवार थाना क्षेत्र के ग्राम तलावड़ा महाराजा में रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने जेठ पर गाली- गलौंज करते हुए डंडे से मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित जेठ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम तलावड़ा महाराजा निवासी 25 वर्षीय लाड़बाई पत्नी रामबाबू धनगर ने बताया कि बीती रात जमीन के बंटवारे में लगे पैसे को लेकर हुए विवाद पर जेठ धीरपसिंह पुत्र अमरसिंह धनगर ने गाली-गलौंज करते हुए डंडे से मारपीट की साथ ही कहा कि बंटवारे में लगे पैसे नही दिए तो जान से खत्म कर दूंगा, चिल्लाने पर परिवार के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। बताया गया है कि घटना के दौरान महिला का पति रामबाबू काम से बाहर गया था। पुलिस ने आरोपित जेठ के लिए विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक