राजगढ़ः राजीनामा करने बात पर नाबालिग किशोरी को दी जान से मारने की धमकी
राजगढ़, 11 अक्टूबर (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया में रहने वाली नाबालिग किशोरी ने गांव के युवक पर दुष्कर्म के पुराने मामले में राजीनामा करने की बात को लेकर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम खजुरिया निवासी नाबालिग किशोरी ने बताया कि गांव का अभिषेक दांगी पुराने केस में राजीनामा करने की बात को लेकर लेकर गालियां देते हुए जान से खत्म करने की धमकी दे रहा है। बताया गया है कि 23 नवंबर को नाबालिग किशोरी की रिपोर्ट पर आरोपित अभिषेक के खिलाफ 363, 366, 376, 376(2)एन, 5/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपित जेल भी गया था,जमानत पर छूटने के बाद वह राजीनामा करने की बात को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 232, 296, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक