राजगढ़ः दलित महिला ने गांव के युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज
राजगढ़,10 अक्टूबर (हि.स.)। खुजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम बांईहेड़ा में रहने वाली 21 वर्षीय दलित महिला ने गांव के युवक पर बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बांईहेड़ा निवासी 21 वर्षीय दलित महिला ने बताया कि बीती रात घर के सामने गांव के कृष्णा पुत्र करणसिंह रुहेला ने बुरी नीयत से हाथ पकड़ा व साड़ी खींचकर छेड़खानी की, विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 74, 351(2) बीएनएस, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक