राजगढ़ः महिला ने पति के दोस्त पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज

 

राजगढ़, 27 सितम्बर (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र की शिवधाम काॅलोनी में किराए से रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने पति के दोस्त पर घर में घुसकर जबरन गलत करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार शिवधाम काॅलोनी में किराए से रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने बताया कि तीन दिन पहले पति का दोस्त प्रीतम सेन निवासी मोया घर पहुंचा, जिसने पति व बच्चे को जान से खत्म करने की धमकी देकर गलत काम किया और मौके से भाग गया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 64(1), 332(बी), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक