राजगढ़ःशादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपित फरार

 




राजगढ़,15 जुलाई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने राजगढ़ निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर और बहाने से लाॅज में ले जाकर गलत काम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार ब्यावरा निवासी 20 वर्षीय युवती ने बताया कि छह माह पहले राजगढ़ निवासी दीपक वर्मा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी बाद में दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोपित दीपक वर्मा 2 जुलाई को शादी का झांसा देकर निजी लाॅज में ले गया, जहां उसने जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम किया। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 87, 64(1), 351(3)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / नेहा पांडे