राजगढ़ः शराब के पैसे नहीं देने पर बुजुर्ग के साथ मारपीट, केस दर्ज

 


राजगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्‍यप्रदेश के राजगढ़़ जिले के शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में रविशंकर काॅलोनी स्थित नाले के समीप युवक ने अड़ीबाजी करते हुए 65 वर्षीय व्यक्ति से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की, नहीं देने पर आरोपित ने गालियां देते हुए वृद्व के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया।

पुलिस ने शनिवार को फरियादी की रिपोर्ट पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार रविशंकर काॅलोनी ब्यावरा निवासी 65 वर्षीय जगदीश पुत्र गौरीशंकर सोनी ने बताया कि बीती रात काॅलोनी स्थित भोलनाथ के मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था तभी नाले के समीप काॅलोनी का दिलीप पुत्र अशोक राजपूत मिला, जो शराब के लिए पैसों की मांग करने लगा, मना करने पर उसने गालियां देते हुए मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 296,115(2), 119(1), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक