सिवनीः चंदा नहीं देने पर युवक से मारपीट, कार में तोड़फोड़ और सोने की चेन छीनी
सिवनी,15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बुधवार-गुरूवार की देर रात्रि चंदा नहीं देने की रंजिश को लेकर एक युवक के साथ मारपीट, वाहन में तोड़फोड़ और लूट की घटना सामने आई है। पीड़ित ने थाना पहुंचकर आरोपितो के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में थाना डूंडासिवनी ने देर रात्रि आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार महावीर वार्ड गणेश चौक निवासी युवक फ्लैट किराये पर दिलाने का कार्य करता है। बताया गया कि राहुल उर्फ गोहटा चन्द्रहास द्वारा पिछले कई दिनों से पीजी कॉलेज ग्राउंड में चल रहे कुश्ती दंगल के लिए चंदा मांगा जा रहा था। चंदा न देने के कारण पीड़ित ने राहुल का फोन उठाना बंद कर दिया था। 14 जनवरी 2026 की रात करीब 8.15 बजे पीड़ित अपने दो दोस्तों के साथ जबलपुर बायपास स्थित ग्राम नगझर मैगी पॉइंट गया था। पीड़ित कार में बैठा था, इसी दौरान राहुल अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल और बोलेरो से वहां पहुंचा। आरोप है कि राहुल ने पहले एक दोस्त पर बेसबॉल के डंडे से सिर पर वार किया, इसके बाद पीड़ित की कार के शीशे तोड़ दिए।
पीड़ित के अनुसार आरोपितो ने उसके साथ मारपीट की, जिससे सिर, कान, चेहरे और सीने में चोट आई। इसी दौरान गले में पहनी सोने की चेन भी छीन ली गई। जाते-जाते आरोपितो ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के समय मौके पर मौजूद दुकानदारों और पीड़ित के दोस्तों ने पूरी वारदात देखी। पीड़ित की शिकायत पर डूंडासिवनी ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 309(4), 324(4), 296(ए), 115(2), 118(1), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया