टीकमगढ़: सड़क पर दौड़ती कार अचानक बनी आग का गोला, दो लोगों ने कूद कर बचाई जान
टीकमगढ़, 13 जून (हि.स.)। जिले के बल्देवगढ़-बुडेरा रोड पर गुरुवार सुबह सड़क पर दौड़ती कार आग का गोला बन गई। इको कार के इंजन में स्पार्किंग से आग लग गई। घटना के दौरान कार में मौजूद दो लोगों ने बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। थोड़ी ही देर में आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। दमकल टीम को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड मशीन मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
जानकारी अनुसान घटना गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे की है। बल्देवगढ़ बुडेरा रोड पर तालमऊ गांव के पास चलती ईको कार में अचानक आग लग गई। हादसा होते ही कार में सवार दो लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। उन्होंने बल्देवगढ़ थाना पुलिस सहित दमकल टीम को सूचना दी। आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड मशीन मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद एक-एक कर गाड़ी के टायर फटने लगे। जिससे सड़क के दोनों ओर लोग ठिठक कर रह गए। जब आग पूरी तरह बुझ गई। तब रोड पर आवागमन शुरू हो सका।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश