हादसे में मृत बुजुर्ग महिला को न्याय दिलाने 13 दिन निकालेंगे कैंडल मार्च

 


भोपाल, 8 नवंबर (हि.स.)। कोलार इलाके में तीन दिन पहले एक बुजुर्ग महिला को सड़क पार करते समय डंपर ने रौंद दिया था। इस हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। अब परिजन इस महिला को न्याय दिलाने के लिए 13 दिन तक रोज कैंडल मार्च निकालेंगे। इसको लेकर कोलार रोड पर पोस्टर लगा दिए गए हैं। पोस्टर पर लिखा है - जस्टिस फार दादी।

उल्लेखनीय है कि बीमाकुंज परिसर के सामने रहने वाली 66 वर्षीय लली श्रीवास्तव को तीन दिन पहले एक तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया था। घटना के समय वे दो नाती के साथ कोचिंग से लौट रहीं थीं। इस घटना के बाद लोगों ने डंपर चालक को गिरफ्तार करने और सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इस मामले में मृतका के नाती-नातिन समेत परिजनों का कहना है कि दादी को मौत के बाद 13 दिन तक रोजाना घटना को लेकर अपना आक्रोश दिखाएंगे और इसके लिए वह रोजाना कैंडल मार्च निकालेंगे।दादी को न्याय दिलाने के लिए यह सब करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव/मयंक