अनूपपुर: अटल जी सभी के लिए सदैव प्रेरणा का स्त्रोत- राज्यमंत्री जायसवाल
अनूपपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई, सच्चाई और ईमानदारी के प्रतीक थे। उनका सपना था कि समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे और विकास की रोशनी पहुंचे। आज उनकी इसी दूरदर्शी सोच के आधार पर हमारी सरकार उनकी परिकल्पनाओं को साकार कर रही है। यह बात गुरूवार को मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने अनूपपुर जिले की ग्राम पंचायत कोठी में सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कही।
राज्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई हमेशा सभी के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उन्होंने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, गांव-गांव तक सरकार की पहुँच, फसल बीमा योजना, गरीबों के लिए अनाज वितरण, एम्स अस्पताल, टेलीफोन और गैस सिलेंडर जैसी कई योजनाओं के माध्यम से लोगों तक सेवाएँ पहुँचाने का काम किया। राज्य मंत्री ने कहा कि उन्हीं के बताए मार्ग पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आधुनिक भारत का निर्माण कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार, प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में नया मध्य प्रदेश गढ़ रही है। मप्र सरकार गरीबों के लिए एयर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से बड़े शहरों में अस्पताल तक पहुंच आसान बना रही है और आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज लोगों को उपलब्ध करा रही है। यह मोदी जी की जनता के प्रति गारंटी का प्रतीक है। इसी प्रकार राज्य मंत्री ने शासन की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
इसके पूर्व राज्य मंत्री ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और जो समस्याएं तत्काल समाधान योग्य थीं, उनका तुरंत निराकरण किया गया। कुल 449 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 95 आवेदनों का तत्काल समाधान किया गया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष कोतमा श्री जीवन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री टी आर नाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोतमा ममता मिश्रा, प्रेमचंद्र यादव सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी ,जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला