ग्वालियरः घर-घर पीले चावल देकर मतदान का बुलावा, 'चलें बूथ की ओर' अभियान जारी

 


- आकर्षक रंगोली उकेरकर एवं मेंहदी रचकर भी किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक

ग्वालियर, 1 मई (हि.स.)। जिले में कहीं पीले चावल देकर तो कहीं रंगोली बनाकर, कहीं पर मेंहदी रचकर तो कहीं शपथ दिलाकर व रैली निकालकर लोगों को 7 मई के दिन अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर वोट डालने का बुलावा दिया जा रहा है। “चलें बूथ की ओर” अभियान के तहत जिलेभर में इस प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित हो रही हैं। एक मई से शुरू हुआ यह अभियान 7 मई तक जारी रहेगा। इन गतिविधियों के साथ-साथ घर-घर मतदाता सूचना पर्ची बाँटने का काम भी किया जा रहा है।

बुधवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक-269 से 271 में जुड़ी बस्तियों, सनातन धर्म मंदिर रोड़, अचलेश्वर रोड़ व एमएलबी कॉलेज के पीछे स्थित ललितपुर कॉलोनी, शंकर मोहल्ला, जाटव मोहल्ला, प्रजापति मोहल्ला एवं अन्य बस्तियों में “चलें बूथ की ओर” अभियान के तहत शासकीय सेवक घर-घर पहुँचे और पीले चावल देकर 7 मई को सभी से मतदान केन्द्र पर पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया।

इसी तरह महिला बाल विकास की शहरी परियोजना क्रमांक-5 से जुड़ी बस्तियों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़ीं स्व-सहायता समूहों की दीदियों ने घर-घर दस्तक देकर मतदान का बुलौआ दिया। साथ ही विभिन्न गलियों व लोगों के द्वार पर आकर्षक रंगोली उकेरकर एवं महिला मतदाताओं के हाथों में मेंहदी रचकर उन्हें मतदान करने के लिये प्रेरित किया।

बता दें कि लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले में भी 7 मई को प्रात: 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश