जबलपुर : विस्फोट के आरोपित कबाड़ी के भाई के घर पर चला बुलडोजर, कांग्रेस विधायक ने जताया विरोध

 


जबलपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। खजरी खिरिया बाईपास के पास रज़ा मेटल स्क्रेप के कबाड़खाने में हुए धमाके के बाद प्रशासन हरकत में आया एवं कबाड़ खाने से जुड़े सभी तथ्यों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके चलते शुक्रवार को जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ अधारताल स्थित सेफ नगर पहुंचा। आरोपित शमीम कबाड़ी के भाई द्वारा किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए करवाई की गई। लगभग 800 वर्ग फुट की कब्जा की गई जगह को बुलडोजर से ज़मीदोज़ कर दिया। इस दौरान सलीम खान के परिवार ने शमीम के साथ अपने संबंध न होने की दुहाई दी, पर पूर्व में भी हुई सलीम के ऊपर अतिक्रमण की कार्यवाही और कल मौके पर की गई मामले को दबाने की कोशिश यह बताती है कि इस व्यापार में उसकी पूरी मिली भगत है।

अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया और उनके समर्थक मौके पर विरोध करने पहुंच गए और प्रशासनिक अधिकारियों से बहस करते हुए देखे गये। विधायक लखन घनघोरिया का कहना था कि जिसने अपराध किया हो सजा उसको दी जाए। आरोपित शमीम कबड्डी के भाई सलीम के घर को नाजायज रूप तोड़ दिया गया है। इसके पूर्व ना ही उससे कोई नोटिस जारी हुआ है और ना ही किसी प्रकार की सूचना है। वही सलीम के परिजनों ने भी विधायक के सामने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए। एक दिन पहले हुए विस्फोट को लेकर जबलपुर जिला कलेक्टर सहित मिलिट्री इंटेलिजेंस ब्यूरो के बीके सिंह इन बमों के कबाड़ खाने तक पहुंचाने की हर एंगल से जांच की बात कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक